मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जिले में चारों नगर निकाय क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी की जीत
देहरादून। चंपावत जिला मुख्यालय से प्रेमा पाण्डे, लोहाघाट से गोविंद वर्मा, टनकपुर से विपिन वर्मा एवं बनबसा से रेखा देवी विजयी।
जिले की चारों नगर निकाय की जनता द्वारा बीजेपी और मुख्यमंत्री पर अपना पूर्ण भरोसा जताया गया, और चारों नगर निकाय क्षेत्र की सीट मुख्यमंत्री धामी की झोली में डालकर आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने के लिए क्षेत्र ने अपनी मोहर लगा दी।