चाय दुकानदार ने 5 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, खून से लथपथ हालात मे पहुंची घर मासूम
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बेगूसराय। एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ एक चाय दुकानदार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र की है। घायल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय मे चल रहा है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्ची दिन के तकरीबन एक बजे आंगनबाड़ी से पढ़कर वापस अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में चाय की दुकान चलाने वाले एक चाय दुकानदार ने पहले उसे बहला फुसला कर अपनी दुकान में लाया और फिर दुकान बंद कर दुकान के अंदर ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची खून से लथपथ हालात मे घर पहुंची और अपने साथ हुए घटना के संबंध मे बताया तो घर के लोगो के होश उड़ गए। फिर परिवार सहित अन्य लोग मौके पर पहुँच कर युवक के साथ पूछताछ की तो युवक ने इस घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।जिसके बाद लोगो ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद बच्ची को गंभीर हालत मे सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगो ने आरोप लगाया है कि एक सोची समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें और भी लोग शामिल हो सकते है। क्यूंकि गांव के बीच चाय की दुकान को बंद कर अकेले इस घटना को अंजाम देने की हिम्मत नहीं की जा सकती है। घटना से आक्रोशित लोगो ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गये। इस संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।