Uttarakhand

बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन डा. नवीन बलूनी ने मेडिकल की तैयार कर रहे छात्रों को दिए नीट में सफलता हासिल करने के टिप्स

देहरादून। बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन डा. नवीन बलूनी ने मेडिकल की तैयार कर रहे छात्रों को नीट (यूजी) में सफलता हासिल करने टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि छात्र परीक्षा के दिन तनवा मुक्त होकर परीक्षा केन्द्र में पहुंचे। डा. बलूनी ने अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा करते हुए कहा कि अंतिम समय में अधिकतर छात्र अधिक से अधिक टॉपिक पढ़ने की कोशिश करते हैं। ऐसा करने से पहले से की हुई तैयारी भी बाधित होती है। परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान होगा। पहले उन प्रश्नों को हल करें जिसको लेकर पूरी तरह संतुष्ट हूं। किसी भी प्रश्न पर अधिक समय व्यतीन न करे। इससे अन्य प्रश्नों के लिए समय का अभाव हो सकता है। प्रश्न हल करने के साथ-साथ उनके उत्तर तुरंत भर देने चाहिए, जिससे अंतिम समय में होने वाली त्रुटियों से बचा जा सकता है।

परीक्षा के दौरान छात्रों को अनुमानित उत्तर देने से बचना चाहिए, क्योंकि गलत जवाब सही उत्तरों द्वारा अर्जित अंकों को घटा देते हैं। किसी सवाल के जवाब के दो विकल्पों में संशय है, तो उसका जवाब देने से बचें। परीक्षा में गुणनात्मक प्रश्नों को हल करने के लिए शार्टकट ट्रिक्स का उपयोग करें। इससे समय की बचत होती है। ओएमआर शीट में उत्तर भरते समय सावधानी बरतें तथा शीट पर अन्य किसी भी प्रकार के चिहुन व धब्बा न लगाएं। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र में कक्ष निरीक्षण के निर्देशों को ध्यान से सुनें। डा. बलूनी ने कहा कि छात्रों को सुविधा के लिए बलूनी क्लासेस के विशेषज्ञों द्वारा तैयार एनईईटी में पूछे गये प्रश्न पत्र के हल बलूनी क्लासेस के वेवसाइट पर उपलब्ध रहेगी। प्रश्न पत्र में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर छात्र संस्थान ने निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।

प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कहा कि सत्र 2024-25 के लिए मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए नये बैच सात एवं 23 मई से प्रारंभ होने जा रहे हैं। सात मई तक एडमिशन लेने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *