बलूनी क्लासेस के छात्रों ने नीट में लहराया परचम
– 710 अंक हासिल कर उत्तराखण्ड में दूसरे स्थान पर रही वाटिका
– बलूनी पब्लिक स्कूल फांउडेशन कोर्स की छात्रा है वाटिका
देहरादून। नीट यूजी परीक्षा में एक बार फिर बलूनी क्लासेस का दबदबा रहा। बलूनी क्लासेस की छात्रा वाटिका रावत ने नीट परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। वाटिका रावत ने 720 में से 710 अंक हासिल किये हैं। बलूनी क्लासेस के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने वाटिका की इस उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा राज्य की मेरिट में संस्थान के 125 से अधिक छात्र जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ नवीन बलूनी और संस्थान के निदेशक विपिन बलूनी ने खुशी जताई। उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को चयन की बधाई और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि बलूनी क्लासेस हर साल प्रदेश को टॉपर दे रहा है और यह परम्परा इस बार भी जारी रही। बलूनी क्लासेस उत्तर भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का अग्रणी संस्थान है। नीट में हर साल बलूनी क्लासेस प्रदेश में टॉपर देता है। इस बार संस्थान की छात्रा वाटिका रावत ने 710 अंक हासिल किये हैं। वाटिका बलूनी पब्लिक स्कूल की फाउंडेशन की छात्रा है। बलूनी क्लासेस के 75 से भी अधिक छात्रों ने 600 से भी अधिक अंक हासिल किये हैं।
उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान बलूनी क्लासेस ने एक बार फिर मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के होनहारों ने अन्य कोचिंग संस्थानों को पछाड़ते हुए रिकॉर्ड संख्या में मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। जारी परिणामों के अनुसार वाटिका रावत ने 710, उज्ज्वल अग्रवाल ने 710, रिषिता बिष्ट ने 697, जतिन सिंह चहार ने 690, स्नेहा डबराल ने 686, संस्कृति सिंह ने 682, प्रखर शर्मा ने 681, स्वास्तिक मित्तल ने 680, राशिद खान ने 680, वैष्नवी शर्मा ने 674, दीपक गोस्वामी ने 672, हरि दयाल शर्मा ने 671, कुशाग्र सिंघल 670, वेद किशोर ने 666, जानवी सिंघल ने 666, प्रियंशी नैथानी ने 665, अग्रिमा भारद्वाज ने 663, हरिओम त्यागी ने 660, खुशी राणा ने 659, ललित गर्ग ने 655, अभिप्सा मालगुरी ने 654, जावेद अली ने 653, चिराग हरबोला ने 649, रिद्धी भट्ट ने 649, भूमि सरीन ने 649, रिशू राजपूत ने 647, कनक प्रिया ने 647, मनराज सिंह भंडारी ने 645, शुभांगी पटवाल ने 645, रूचि पाण्डे ने 645, शालिनी नौटियाल ने 645, रिशभ कुमार शर्मा ने 645, नंदिनी शर्मा ने 645, मित्तल जैन 645, शिवांशी नौटियाल 644, गौरिमा रावत ने 642, उत्कर्श डिमरी ने 640, अक्षत असवाल ने 639, अमन कोठियाल ने 639, निया पुरोहित ने 638, अमनदीप बेलवाल ने 637, कार्तिक कुमार ने 633, एष्वर्या सचदेव ने 633, श्रद्धा कुमारी ने 632, सार्थक कौशिक 631, अनुनय कुड़ियाल ने 628, केशव नौटियाल ने 626, मोनिका ने 626, विदुषी नौटियाल ने 625, दिव्यांशु बडोनी ने 621, दिव्यांश गोडियाल ने 620, आस्था ने 615, भूमि जैन ने 615, कनिका काला ने 614, सानिया बडियारी ने 613, नीलम बेलवाल ने 610, अर्पित पाण्डे ने 610, आकृति ने 609, मान्या मलासी ने 607, शुभांगी ने 602, उज्जवल शुक्ला ने 595, कशिष नेगी ने 595, शिवांष राजपाल ने 590(EWS) जारा नाजा ने 588(OBC) मोहम्मद सुहैल ने 587(OBC), आदित्य सिंह ने 576(SC), सोनारिका ने 575(SC), अंकित सिंह ने 574(EWS), उन्नति उनियाल ने 567(OBC), हिमांशु कुमार ने 563(SC), प्रिंस रजौरिया ने 560(SC), नेहा सिंह ने 558(SC), गुलशन फुलोरिया ने 547(SC) विदुषी डोभाल ने 508(ST), अवनीश कुमार ने 505 (SC), अतुल प्रकाश मंडरवाल ने 499 (SC), श्रेया चौहान ने 485(ST), नेहा राणा ने 481 (ST), सागर कुमार ने 464(SC) अंक प्राप्त कर राज्य की मेरिट लिस्ट अपना स्थान बनाया ।
प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि नये सत्र 2024-25 के लिए मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए नये बैच 11 जून 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है ।
बॉक्स
बॉक्स (कायम रहा सुपर 50 का जलवा)
देहरादून। बलूनी क्लासेस के सुपर 50 बैच का जलवा नीट में भी कायम रहा। सुपर 50 के सभी छात्र-छात्राओं ने नीट की मेरिट लिस्ट में जगह बना कर सफलता की परंपरा को कायम रखा है । अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए बलूनी क्लासेस हर साल सुपर-50 बैच का चयन करता है, जिसमें 50 छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है। 2010 में अपनी स्थापना के बाद से सुपर-50 का हर वर्ष शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा है। इस वर्ष सुपर-50 के आवेदन संस्थान की वेबसाइट ूूूण्इंसनदपहतवनचण्वतह पर लॉगिन कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, साथ ही बलूनी क्लासेस से ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 है।