Uttarakhand

किसान गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से किसानों ने की मुलाकात 

देहरादून। आज भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के साथ किसान गन्ना मंत्री उत्तराखंड सौरभ बहुगुणा से उनके आवास पर मिले। उनके समक्ष किसानों की विभिन्न समस्याएं रखी जिनमें प्रमुख रूप से उत्तराखंड में गाने का मूल्य ₹500 प्रति कुंतल हो, हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स की छूट हो, परदेस में नए हाइब्रिड वाहन खरीदने पर सभी टैक्स समाप्त हो, जिससे प्रदेश में प्रदूषण कम हो, किसानों का इकबालपुर चीनी मिल पर सन 2017 एवं 18 एवं 2019 का गाने का भुगतान बकाया अति शीघ्र करवा ने की मांग रखी। बहादराबाद से इब्राहिमपुर लगभग 3:30 किलोमीटर सड़क 20 साल से मरम्मत नहीं हुई है इसको बनवाने के लिए गन्ना मंत्री से मांग की गई हरिद्वार से आए प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान ने हरिद्वार जिले की समस्याएं गन्ना मंत्री से बताई।

सभी समस्याओं को जल्दी हल करने का गन्ना मंत्री ने किसानों से वायदा किया और किसानों के लिए अपने घर के द्वारा 24 घंटे खुले रहने का आमंत्रण दिया, सभी किसान गन्ना मंत्री के व्यवहार से प्रसन्न हुए उनके साथ बैठकर चाय पी और जल्द ही फिर मिलने का वादा करके किसान अपने अपने जिलों में चले गए। किसने की प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा पूर्व प्रमुख प्रियव्रत सतीश राणा सतबीर सिंह महताब अली प्रिंस कुमार कुलदीप फोनी, अंकुर अहलावत लिटिल मीडिया प्रभारी उदित पांडे राजेश पंडित शर्मा शर्मा से रणजीत सिंह गुरुजी, गन्ना मंत्री सौरभ बहूगुणा ने किसानों से गन्ना मूल्य उत्तर प्रदेश से ज्यादा देने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *