कोतवाल चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया
देहरादून। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के कांवली रोड, छब्बीलबाग, खुड़बुड़ा मोहल्ला एवं गांधीग्राम इलाकों में पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस को 92 ऐसे बाहरी व्यक्ति मिले जो बिना सत्यापन के इन क्षेत्रों में रह रहे थे।
पुलिस ने तत्काल इन सभी व्यक्तियों का सत्यापन किया, वहीं नियमों का उल्लंघन कर बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदारों को ठहराने वाले 57 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनके विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर कुल ₹5,70,000/- का संयोजन माननीय न्यायालय को भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे किसी भी किरायेदार को रखने से पूर्व उसका विधिवत सत्यापन कराएं, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।