Entertainment

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग शुरू, नया पोस्टर आया सामने

नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है।कल्कि 2898 एडी 40 से ज्यादा देशों में 27 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है।अब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। निर्माताओं ने नया पोस्टर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है।

कल्कि 2898 एडी एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है।फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है, वहीं अश्वथामा का किरदार अमिताभ ने निभाया है। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका और अमिताभ के अलावा कमल हासन, दुलकर सलमान और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

कल्कि 2898 एडी पन इंडिया फिल्म है जो तमिल, हिंदी और तेलुगू में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म आईमैक्स, 3डी और कई फॉर्मेट में रिलीज होगी. ये एक साई-फाई फिल्म है जिसमें प्रभास भैरवा और अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *