मध्य प्रदेश का अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में
कार शोरूमों में हुई नकबजनी की दो अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटनाओ को अजांम देने वाले अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह के सरगना सहित 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई नकदी, लैपटॉप व अन्य सामान हुआ बरामद
गिरोह के सरगना द्वारा पूर्व में पटेलनगर क्षेत्र में भी कार शोरूमों में चोरी की घटनाओ को दिया गया था अजांम
अभियुक्त कोर्ट में पेशी के लिये आया था देहरादून, इसी दौरान अभियुक्त द्वारा रैकी कर 04 शोरूमों को घटना के लिये किया था टारगेट
नेहरूकालानी । वादी तरसेम लाल राणा, मैनेजर डीपीएम हुंडई शोरूम, हरिद्वार बाई पास रोड व प्रमोद कुमार, मैनेजर मारुती नेक्सा शोरूम हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून द्वारा थाना नेहरूकालोनी पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि रात्री में उनके शोरूमों में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटनाएँ की गयी है। प्राप्त तहरीर पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा वादीगणो से शोरूमों में घटित चोरी की घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं उनके द्वारा दी गई तहरीर पर तत्काल मु0अ0सं0-256/24 धारा-305(1)/331(4) भा0न्या0स0 व मु0अ0स0 – 257/24 धारा 305(1)/331/(4) भा0न्या0सं0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
एक ही रात में लगातार दो शोरूमों में हुई चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्ग्गित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में थाना नेहरूकालोनी पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थलों तथा उनके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए गैर जनपद व गैर प्रांत से पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां करते हुए इनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।
पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान दिनांक 08/08/2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बाईपास रोड पर स्थित कार शोरूमों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त फिर से देहरादून आये है, जो सम्भवतः किसी अन्य घटना को अजांम दे सकते हैं, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए जोगीवाला क्षेत्र से घटना में शामिल 04 अभियुक्तों (1)- मेवालाल मोहिते पुत्र घिसीलाल (2)-सुनील मोहिते पुत्र तुलशीराम मोहिते (3)- देव सिंह सोलंकी पुत्र अनार सिंह सोलंकी (4)-सुरेश उर्फ सूरज महत्व पुत्र होसी मोहिते को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में नैक्सा शोरूम व डीपीएम हुंडई शोरूम में हुयी चोरियों से सम्बन्धित सामान तथा चोरी में प्रयुक्त इलैक्ट्रिक कटर व अन्य सामान बरामद हुआ।
पूछताछ विवरण :-
पूछताछ में अभियुक्त मेवालाल द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा मार्च 2024 में पटेलनगर क्षेत्र में ओबरॉय मोटर्स तथा तान्या ऑटोमोबाइल प्रा0लि0 में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओ को अजांम दिया गया था, जिसमें पूर्व में पटेलनगर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, दिनांक 25/07/24 को वह उक्त अभियोगों में एसीजेएम फर्स्ट कोर्ट देहरादून में पेशी पर आया था। पेशी के पश्चात वह दिनांक 26/08/24 को शिमला घूमने के लिए चला गया। शिमला में रहने के दोरान उसके द्वारा गूगल के माध्यम से देहरादून के विभिन्न कार शोरूम की जानकारी जुटायी गयी तथा दिनांक 02/08/24 को वापस देहरादून आकर देहरादून में विभिन्न शोरूमों की रैकी की गई।
रैकी के पश्चात उसके द्वारा नेक्सा मारुति शोरूम हरिद्वार बायपास रोड,डीपीएम हुंडई शोरूम हरिद्वार बायपास, रोहन मोटर्स, जीएमएस रोड तथा यामाहा शोरूम जोगीवाला को चोरी की घटना के लिये चिन्हित किया गया तथा घटना को अजांम देने के लिये मध्य प्रदेश तथा गुजरात से अपने 03 अन्य साथियों को देहरादून बुलाया। उसके पश्चात चारो अभियुक्तों द्वारा मौका देखकर दिनांक 04-05/08/24 की रात्रि में पहले डीपीएम हुंडई शोरूम तथा उसके पश्चात मारुति नेक्सा शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के पश्चात पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश करने की जानकारी होने पर पुलिस से बचने के लिये चारों अभियुक्त हरिद्वार चले गए थे, जहां एक-दो दिन रूकने के दौरान उनके द्वारा चोरी की घटना को अजांम देने के लिये कुछ कार शोरूम की रैकी की गई तथा कलियर मोड़ रूड़की रोड स्थित महिंद्रा शोरूम को घटना के लिये चिन्हित किया गया। इसके पश्चात अभियुक्तों द्वारा पहले देहरादून में चिहिन्त किये गये 02 अन्य शोरूमों यामाहा शोरूम तथा रोहन मोटर्स तथा उसके बाद हरिद्वार में चिन्हित महिंद्रा शोरूम में घटना कर वापस मध्य प्रदेश जाने की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक दिनांक 08-08-2024 को पुनः घटना करने देहरादून वापस आये, पर घटना को अजांम देने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तोे द्वारा अन्य प्रांतो में भी घटनाये किया जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
(1)- मेवालाल मोहिते पुत्र घिसीलाल, निवासी ग्राम दुगवाड़ा थाना घंनगॉव जिला खड़वा म0प्र0 उम्र 32 वर्ष।
(2)- सुनील मोहिते पुत्र तुलशीराम मोहिते, निवासी ग्राम उमर गांव थाना उमर गांव जिला बलसाड़ गुजरात उम्र 32वर्ष।
(3)- देव सिंह सोलंकी पुत्र अनार सिंह सोलंकी, निवासी गांव बोरगांव दीनदयाल नगर थाना बोरगांव जिला खडवा म0प्र0, उम्र 35 वर्ष।
(4)- सुरेश उर्फ सूरज महत्व पुत्र होसी मोहिते, निवासी ग्राम चम्पानगर दुगवाड़ा थाना घंनगॉव जिला खड़वा म0प्र0, उम्र 19 वर्ष।
आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त मेवालाल मोहते
1- मु0अ0स0 – 256/24 धारा – 305(1)/331(4)/317(2)/3(5) बी. एन.एस, थाना नेहरुकोलोनी, देहरादून
2- मु0अ0स0 – 257/24 धारा – 305(1)/331(4)/317(2)/3(5) बी. एन.एस. , थाना नेहरुकोलोनी, देहरादून
3- मु0अ0स0 159/24 धारा – 380/457/411 भादवि, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
4- मु0अ0स0 – 160/24 धारा – 380/457/411 भादवि, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
बरामदगी :-
(1)- 01 लैपटॉप HP कंपनी
(2)- 01 लैपटॉप DELL कंपनी
(3)- 01 लैपटॉप I- BALL कंपनी
(4)- 01 लैपटॉप SONY कंपनी
(5)- 30200/- रूपये नगद
(6)- चोरी में प्रयुक्त आला नकब – इलेक्ट्रॉनिक कटर, लोहे का पाना, सरिया मूढ़ा हुआ,प्लास, दो पेचकस, मेकेनिकल जैक, कटर चार्जर ।
पुलिस टीम :-
(1)- उ0नि0 मोहन सिंह, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी देहरादून।
(2)- उ0नि0 राकेश पुंडीर चौकी प्रभारी बाईपास
(3)- उ0नि0 नरेंद्र कोटियाल
(4)- हे0का0 विद्यासागर
(5)- का0 श्रीकांत ध्यान
(6)- का0 बृजमोहन
(7)- का0 आशीष राठी
(8)- का0 मुकेश कंडारी
(9)- का0 कमलेश सजवान
(10)- का0 हेमवंती
(11)- का0 विवेक राठी
(12)- हे0का0 किरण, एस0ओ0जी0