आईपीएल 2025- मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 12वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स होगी आमने- सामने। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड को देखें तो मुंबई का पलड़ा भारी है, लेकिन मुंबई को इस सीजन के शुरुआती दोनों मैच में हार मिली है जिससे मनोवैज्ञानिक तौर पर केकेआर मजबूत स्थिति में दिख रही है। केकेआर ने आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत आरसीबी के खिलाफ हार के साथ की थी, लेकिन उसने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था।
हेड टु हेड रिकॉर्ड
केकेआर और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 34 मैच हुए हैं जिसमें से पांच बार की चैंपियन मुंबई ने 23 बार जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता की टीम सिर्फ 11 मुकाबले ही जीत सकी है। दोनों के बीच हेड टु हेड रिकॉर्ड में मुंबई अपने प्रतिद्वंद्वी केकेआर से काफी आगे है, लेकिन कोलकाता का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार चल रहा है।
रोहित की फॉर्म चिंता का विषय
मुंबई के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म चिंता का विषय है। रोहित बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जबकि आक्रामक बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन अपने पहले आईपीएल टूर्नामेंट में भारतीय पिचों पर अभी तक लय हासिल नहीं कर पाए हैं। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा की झलक तो दिखाई है लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दूसरी ओर रोहित दोनों मैच में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे जिसमें एक बार वह खाता भी नहीं खोल पाए। सूर्यकुमार यादव टाइटंस के खिलाफ 48 रन बनाकर फॉर्म में लौटते दिख रहे थे लेकिन यह पारी वैसी नहीं थी, जिसके लिए भारतीय टी20 कप्तान को पहचाना जाता है।
कप्तान हार्दिक पांड्या व्यक्तिगत मोर्चे पर लगातार सफलता के बाद वानखेड़े स्टेडियम में फिर से जोश से भरकर लौटेंगे जहां के दर्शक पिछले साल रोहित से उनके मुंबई की कमान संभालने पर पूरी तरह से उनके खिलाफ थे। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति मुंबई इंडियंस को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और रीस टॉप्ले के साथ अपने नए गेंद के आक्रमण को उतारने से रोकेगी क्योंकि दीपक चाहर को न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी साझा करनी होगी।
नरेन का खेलना फिटनेस पर निर्भर
केकेआर के अनुभवी ऑलराउंडर सुनीर नरेन का इस मैच में खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। नरेन राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में तबीयत ठीक नहीं होने के कारण नहीं खेल पाए थे। नरेन ने शनिवार को ट्रेनिंग की जो बीमारी से उबरने का संकेत है और उनकी संभावित वापसी केकेआर को उत्साहित करेगी क्योंकि उन्होंने आईपीएल में तीन बार की विजेता टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पेंसर जॉनसन के साथ मिलकर नई गेंद का मजबूत आक्रमण बनाते हैं लेकिन केकेआर की असली ताकत उनके स्पिन आक्रमण में है जिसमें नरेन और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।
कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?
मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।
कहाँ देख सकते हैं मुकाबला?
मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है।