Business

अब सैमसंग वॉलेट के जरिये कर सकेंगे फ्लाइट, बस, फिल्में और इवेंट की टिकट बुकिंग

सैमसंग ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के साथ की डील 

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग (Samsung) ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) के साथ डील की है। यह डील सैमसंग वॉलेट के लिए की गई है। अब सैमसंग वॉलेट के जरिये फ्लाइट, बस, फिल्में और इवेंट टिकट बुकिंग की जा सकती है। इस डील का उद्देश्य सीधे सैमसंग वॉलेट के माध्यम से एक सहज, एकीकृत बुकिंग अनुभव देना है। अब यूजर पेटीएम के माध्यम से सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच बना सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन (Samsung Galaxy) के यूजर्स को भी पेटीएम की सर्विसेज का फायदा मिलेगा। अब यूजर्स फ्लाइट और बस बुकिंग, मूवी टिकट खरीद और इवेंट बुकिंग कर सकते हैं। यह टिकट सैमसंग वॉलेट में जमा होंगे। यह सुविधा ऑटो और मैनुअल दोनों मोड में उपलब्ध है। सैमसंग वॉलेट पर मौजूद इस नई सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को गैलेक्सी स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद यूजर को ‘Add to Samsung Wallet’ का इस्तेमाल करके बसों, फ्लाइट और मूवी के लिए अपने टिकटों को सीधे सैमसंग वॉलेट से लिंक करना होगा। यहां तक कि यूजर पेटीएम इनसाइडर ऐप के जरिये भी इवेंट बुकिंग को लिंक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *