Uttarakhand

उत्तरकाशी के बागवान किसानों का फल मंडी में चल रहा आडतीओ के साथ बकाया भुगतान का मामला आज हुआ बंद 

देहरादून। सभी सम्मानित किसान भाइयों को सूचित किया जाता है लंबे समय से चल रहा आरा कोर्ट बंगाण उत्तरकाशी के बागवान किसानों का फल मंडी मैं चल रहा आडतीओ के साथ बकाया भुगतान का मामला आज बंद हो गया है। क्योंकि किसनो की जीत हुई है और व्यापारियों ने किसानों का पूर्ण भुगतान कर दिया है। आज सभी किसानों में खुशी की लहर है यह जीत सभी किसानों की और संगठन की जीत है। किसान एकता जिंदाबाद भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सम्मानित सदस्यों एवं पदाधिकारी की जीत हुई है।

यह संगठन की एकता का परिणाम है ।अभी एक लड़ाई जारी रहेगी जो की मंडी में गलत तरीके से किसानों से कमीशन के नाम पर अवैध वसूली होती है।  और मंडी में किसानों के लिए किसी प्रकार की भी कोई सुविधा नहीं है यह लड़ाई जारी रहेगी आपका सोमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *