Entertainment

दरियादिली और नेकी के जरिए गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर जारी 

सोनू सूद की आगामी फिल्म है ‘फतेह’। अपनी दरियादिली और नेकी के जरिए गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद परदे पर एक्शन का दम दिखाते नजर आएंगे। उस पर फिल्म के निर्देशन की कमान भी उन्होंने संभाली है। अब जब फिल्म अपनी रिलीज के एकदम नजदीक है तो अभिनेता प्रचार भी खूब जोर-शोर से कर रहे हैं। देखना होगा कि क्या निर्देशन और एक्शन के मामले में वह फतह कर पाएंगे। फिलहाल, बता दें कि आज सोमवार को ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है। जानते हैं कैसा है.

एक्शन और रोमांस दोनों की झलक
पिछले ट्रेलर की तरह यह भी खतरनाक है। ट्रेलर की शुरुआत में सोनू सूद नजर आते हैं और आईना देखते हुए कहते हैं, ‘मैं दिखने में सीधा-सादा और शांत था। लेकिन, अपने दिमाग में मैंने तुम्हें पिछले पांच मिनट में दस अलग-अलग तरीकों से 20 बार मार दिया था। जैकलीन फर्नांडिस कहती हैं, ‘बचपन में एक प्रिंसेस की कहानी पढ़ी थी। जब भी वो मुसीबत में होती, हमेशा एक सेवियर उसे बचाने आ जाता’। ट्रेलर में एक्शन और गोलीबारी के बीच सोनू सूद और जैकलीन के रोमांस की झलकियां भी हैं।

सलमान खान ने शेयर किया ट्रेलर
ट्रेलर में एक संवाद है, ‘रामायण में रावण जरूर मरता है’। सोनू सूद की यह फिल्म शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।  फिल्म के दूसरे ट्रेलर पर सलमान खान ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्रेलर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ सोनू सूद और जैकलीन को टैग करते हुए लिखा है, ‘फिल्म के लिए बहुत बधाई’।

महेश बाबू ने दोस्त के लिए किया पोस्ट
सलमान खान के अलावा महेश बाबू ने भी सोनू सूद की ‘फतेह’ का ट्रेलर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रेलर साझा किया है। इसके साथ लिखा है, ‘एक्शन से भरपूर ट्रेलर वाकई शानदार है। मेरे प्यारे दोस्त सोनू सूद को ढेर सारी शुभकामनाएं। इस फिल्म को परदे पर देखना का जादू अलग और दिलचस्प होगा। इसका बेसब्री से इंतजार है’।

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
फिल्म के ट्रेलर पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प हैं। सोनू सूद के अंदाज की फैंस तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आवाज से लेकर फिल्म के डायलॉग तक…सबकुछ एकदम धांसू है’। कुछ यूजर्स तो सोनू सूद की तुलना अमिताभ बच्चन से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि हर डायलॉग अमिताभ बच्चन बोल रहे हैं’। वहीं, कुछ यूजर्स लिख रहे हैं, ‘सोनू सूद नेक इंसान हैं और ये फिल्म भी अच्छी है। हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए’।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *